24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी विफलता को मजदूरों के मत्थे मढ़ना छोड़े प्रबंधन : मोर्चा

एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की हुई बैठक

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की मंगलवार को एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बलदेव महतो ने की. इसमें कोयला संप्रेषण व प्रबंधन की ओर से वायरल एक सूचनात्मक पत्र के आलोक में बैठक कर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान मोर्चा की ओर से सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रबंधन की ओर से जारी कथिक पत्र पर आपत्ति जताते हुए कड़ा विरोध किया. इस संबंध में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पिछले 15 दिनों से जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए कोयला ढुलाई पूरी तरह ठप है. इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा. साथ ही कहा कि कोलियरी प्रबंधन अपने विफलता का ठीकरा कोलियरी के कर्मचारियों के सिर पर फोड़ना बंद करें. कोयला ढुलाई कैसे चालू हो. कहा कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग कराने का काम ट्रांसपोर्ट कंपनी का है. न कि कोलियरी का. वहीं, बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब कभी कोलियरी प्रबंधन जेसीसी की बैठक बुलाये, जिसमें अनाधिकृत यूनियनों को आमंत्रित न करें. अन्यथा: बैठक का बहिष्कार भी किया जाएगा. मौके पर यूनियन नेता पशुपति कोल, राजेश राय, योगेश राय, बलदेव महतो, कृष्णा सिंह, युधिष्ठिर यादव व आदर्श दास शामिल थे. हाइलार्ट्स : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने की बैठक, कहा कोलियरी प्रबंधन कोयला संप्रेषण जल्द चालू करें नहीं तो होगा उग्र आंदोलन एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel