वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा निवासी प्राइवेट बिजली मिस्त्री मनोज राउत की माैत मामले में उसके भाई धनेश्वर राउत के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में भाई ने आरोप लगाया है कि उसके भाई मनोज राउत की मौत विभागीय जेइ सहित अन्य की लापरवाही से हुई है. मामले में बिजली विभाग के जेइ राजेंद्र प्रसाद चौधरी सहित राजकिशोर सिंह, राजेश यादव, गंगाधर यादव, पितांबर कुमार को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. मृतक के भाई धनेश्वर ने 18 जुलाई को बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसका बड़ा भाई मनोज बिजली विभाग में मिस्त्री के रूप में दैनिक मजदूरी करता था. श्रावणी मेला के मौके पर जेइ राजेंद्र प्रसाद चौधरी समेत राज किशोर सिंह, राजेश यादव, गंगाधर यादव, पितांबर कुमार के साथ उसके भाई मनोज को बिजली मरम्मत के लिए ड्यूटी लगायी गयी थी. 17 जुलाई की दोपहर करीब एक बजे रांगा मोड़ स्थित पोल में बिजली की खराबी आयी थी. आरोप लगाया कि उसके भाई को जान बूझकर बिजली मरम्मत करने के लिए पोल पर चढ़ा दिया तथा बिना बताये लापरवाही से जान-बूझकर राज किशोर सिंह ने विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार 11,000 वोल्ट के तार में लाइन चालू करा दिया. जैसे ही उसका भाई 11,000 वोल्ट का तार जोड़ने लगा, उसे बुरी तरह से करंट लगा और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. साथी व स्थानीय लोगों की मदद से उसके भाई को इलाज के लिए कुंडा स्थित डॉ संजय के पास लेकर गये, जहां गंभीर हालत बताते हुए उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद विभाग के लोगों के साथ मिलकर इलाज के लिए मनोज को एम्स ले जा रहे थे. उस क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वापस सदर अस्पताल लाया गया तो उपस्थित डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. भाई ने आरोप लगाया है कि विभाग की लापरवाही से उसके भाई की मौत हुई. यह भी आरोप लगाया है कि जान बूझकर आरोपितों ने मिलकर उसके भाई को पोल पर चढ़ा दिया और जैसे ही 11,000 वोल्ट तार को जोड़ने लगा कि बिजली विभाग ने लापरवाही से लाइन को चालू कर दिया. इस कारण यह घटना हुई. उन्होंने नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. इस दर्दनाक हादसे ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और श्रमिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. हाइलाइट्स -मृतक प्राइवेट मिस्त्री मनोज राउत के भाई धनेश्वर राउत ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी -जेइ राजेंद्र प्रसाद चौधरी सहित पांच को बनाया गया है आरोपित -17 जुलाई को श्रावणी मेला क्षेत्र रांगा मोड़ में काम के दौरान करंट लगने से हुई थी बिजली मिस्त्री की मौत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है