संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला के दौरान देश भर से शिव भक्तों व श्रद्धालुओं की तीर्थ यात्रा देवघर और सुल्तानगंज क्षेत्र में होती है. ऐसे में यहां पहुंचने के लिए सुरक्षित यात्रा रेलवे मार्ग से किया जाता है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रावणी मेला के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है.
यह स्पेशल ट्रेन चलेगी :
ट्रेन नंबर 03442/03441 जमालपुर-देवघर- जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल प्रत्येक रविवार को 13 जुलाई से 10 अगस्त तक (पांच ट्रिप) चलेगी. ट्रेन नंबर 03442 जमालपुर – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 05:10 बजे खुलकर उसी दिन 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी तथा ट्रेन नंबर 03441 देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से 15:45 बजे खुलकर उसी दिन 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी. वहीं 03444/03443 देवघर-गोड्डा- देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक ( पांच ट्रिप) प्रत्येक रविवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 03444 देवघर- गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से 10:45 बजे रवाना होकर, उसी दिन 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी तथा 03443 गोड्डा – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल गोड्डा से 13:15 बजे रवाना होकर उसी दिन 15:05 बजे देवघर पहुंचेगी.इन ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर होगा दो मिनट अतिरिक्त ठहराव :
12253 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस 08:04 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी व 12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस 14:08 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है