प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव में सोमवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान युवक पिंकू दास ( 40 वर्ष ) के रूप में की गयी. घटना के वक्त वे अपने घर की छत पर एस्बेस्टस लगाने का कार्य कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को पिंकू दास अपने 10 वर्षीय पुत्र प्रफुल्ल कुमार दास के साथ घर की छत पर एस्बेस्टस से छावनी का कार्य कर रहे थे. बरसात से बचाव के लिए वे लोहे का पाइप लगा रहे थे. तभी पाइप घर के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार को छू गया. इससे दोनों पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गये. हादसे में पिंकू दास छत से करीब 10 फीट नीचे ज़मीन पर गिर गया. जबकि उनका बेटा मिट्टी की ज़मीन पर गिरा. हालांकि उसे हल्की चोट आयी है. गंभीर रूप से घायल पिंकू दास को आनन-फानन में परिजन देवघर सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद परिजनों में शोक है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा यादव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है