वरीय संवाददाता, देवघर : पाथरोल थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव के पास ऑटो और बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं उसके दो साथी घायल हो गये. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन दोनों को वार्ड में भर्ती करा दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुर्मीडीह गांव निवासी मृतक मो रईस (38 वर्ष) के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल लाया. यहां डॉक्टर ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के भाई चापली खान ने बताया कि तीन लोग कुर्मीडीह से बाइक पर बैठकर रविवार सुबह करीब 10 बजे देवघर आ रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे रईस की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं अरशद व फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर पुलिस घटनास्थल से ऑटो जब्त कर थाना ले गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है