वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के दो गोलीकांड और रंगदारी के मामले में वांछित आरोपी आदर्श झा उर्फ चैंप उर्फ चुसली को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. रविवार दोपहर में उसे पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया व कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि आदर्श पहले बाबा परिहस्त गिरोह का सक्रिय सदस्य था. बाबा की मौत के बाद उसने खुद ही गिरोह की कमान संभाल ली और इसका नाम 009 गैंग रख दिया. आदर्श पर पहले से ही हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है और जेल से बाहर निकलने के बाद दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया. चार मई को शिक्षा सभा चौक और सिंह दरवाजा इलाके में हुए दो अलग-अलग गोलीकांड की घटना में आदर्श का नाम प्रमुख आरोपित के रूप में सामने आया था. मामले में मणिशंकर पंडित के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया था. घटना में 10 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी करने का आरोप है. इस कांड में सौरभ खवाड़े, जय गिरी, बजरंगी राउत, राजन सिंह, शिबू मिश्रा, आदर्श झा और पंकज दास को नामजद आरोपी बनाया गया था. सिंह दरवाजा के पास भी इन्हीं आरोपितों ने गोलीबारी की दूसरी घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी एक अलग एफआइआर दर्ज है. इसी के साथ 11 अप्रैल को आदर्श ने अपने साथियों के साथ नगर थाना क्षेत्र के माथाबांध निवासी प्रिंस शर्मा के घर में घुसकर पिस्टल का भय दिखाते हुए मारपीट की थी और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में भी आदर्श प्रमुख आरोपित है. पुलिस इस कांड में भी उसे रिमांड करने की तैयारी में है. पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और जांच तेज कर दी गयी है. हाइलाइट्स -पूर्व में बाबा परिहस्त गिरोह का सदस्य था आदर्श, अब इसका नाम 009 गैंग रख दिया -चार मई को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई गोलीबारी में आदर्श झा है आरोपी -10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर की गई थी फायरिंग, दो एफआइआर है दर्ज -आदर्श पर पहले से कई आपराधिक मामले, पहले भी जा चुका है जेल -प्रिंस शर्मा केस में भी पुलिस करेगी रिमांड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है