23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्थरड्डा के 24 साइबर आरोपियों के चल-अचल संपत्ति की जांच शुरू

साइबर क्राइम पर लगाम कसने की प्रशासनिक कवायद शुरू

सारठ. साइबर क्राइम पर लगाम कसने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. साइबर क्राइम में जेल गये आरोपियों व उनके परिजनों की चल-अचल संपत्ति की जांच शुरू हो गयी है. पुलिस अधीक्षक (सा0अप0) के निर्देश के आलोक में पत्थरड्डा ओपी प्रभारी ने सारठ सीओ को पत्र भेजकर 24 साइबर आरोपियों व परिजनों की चल-अचल संपत्ति की विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ ने सभी के नाम नोटिस जारी करने की कार्रवाई आरंभ कर दिया है. वहीं, थाना प्रभारी के पत्र में बताया गया कि बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर साइबर थाना में दर्ज कांडों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए साइबर आरोपितों के विरोध बीएनएसएस की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जानी है. उक्त निर्देश के आलोक में साइबर अभियुक्तों व उनके परिजनों की चल-अचल संपत्ति की विवरणी की जरूरत है. बताया गया कि पत्थरड्डा अंतर्गत कुल 24 के नाम क्रमशः है. इनकी संपत्ति की जांच रिपोर्ट मिलने पर अर्जित संपत्ति की कुर्की-जब्ती का प्रावधान है. इसके लिये सीओ से संपत्ति की जांच कर विवरणी की मांग की गयी है.

इनकी संपत्ति की होगी जांच

1. शेखर कुमार दास पिता खूबलाल दास, गोबरशाला2. संगीता कुमारी पति शेखर कुमार दास, गोबरशाला3. सुशीला देवी पति स्व खूबलाल दास, गोबरशाला4. श्याम सुंदर दास पिता सागर प्रसाद दास, डुमरिया5. संजू कुमारी पति श्याम सुंदर दास, डुमरिया6. सागर दास पिता स्व लालो मेहरा, डुमरिया7. ललिता देवी पति सागर दास, डुमरिया 8. पवन दास पिता सागर दास, डुमरिया9. सुनीता देवी पति पवन दास, डुमरिया10.विक्रम कुमार दास पिता लोलिन दास, झुनाकी हरिजन टोला 11. लोलिन दास पिता भुभन मेहरा, झुनाकी

12. मुकेश दास पिता प्रलाद दास, गोबरशाला13. रूबी देवी पति मुकेश दास, गोबरशाला14. द्रोपती देवी पति पोलो मेहरा उर्फ प्रलाद मेहरा, गोबरशाला15. पोलो मेहरा उर्फ प्रलाद मेहरा पिता स्व फागू मेहरा, गोबरशाला16. कुलदीप दास पिता गुजन दास, बसकी17. अंजनी देवी पति गुजन मेहरा, बसकी18. गुजल मेहरा पिता देवी मेहरा, बसकी19. कपिलदेव मेहरा उर्फ कपिल दास पिता-लक्ष्मण मेहरा, घघरजोर20. रिंकू देवी पति लक्ष्मण मेहरा, घघरजोर21. लक्ष्मण मेहरा पिता सहदेव मेहरा, घघरजोर22. रूपेश कुमार दास पिता बालेश्वर दास, बसकी23. पिंकी कुमारी पति रूपेश कुमार दास, बसकी24. रबड़ी देवी पति बालेश्वर मेहरा, बस्की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel