मधुपुर. मूसलाधार बारिश के बाद प्रखंड क्षेत्र में धन रोपनी तेजी से हो रही है. किसान हल व ट्रैक्टर से खेत को जोताई में जुट गये हैं. बताया जाता है कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में 6500 हेक्टेयर में धन रोपनी का लक्ष्य है. फिलहाल 495 हेक्टेयर क्षेत्र में धान रोपनी का काम हो चुका है. हालांकि यह लक्ष्य से 10 प्रतिशत से भी नीचे है. बताया जाता है कि पूर्व में अत्यधिक बारिश के कारण किसानों को बिचड़ा डालने में भी परेशानी हुई थी, लेकिन अब खेतों में बिचड़ा भी तैयार हो चुका है और सभी गांवों में धान रोपनी का कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है. स्थानीय किसान द्वारा अधिक मात्रा में धान की खेती की जाती है. किसान बारिश शुरू होते ही खुशी से झूम उठे और रोपनी की तैयारी में जुट गये हैं. क्षेत्र के साप्तर, धमनी, बुढ़ैई, जमनी, जगदीशपुर, भेड़वा, फागो, पटवाबाद, पाथरोल, उदयपुरा, गड़िया समेत दर्जनों गांव में किसानों ने अपने-अपने खेतों में जोताई व रोपनी का कार्य शुरू कर दिया है. इधर, मधुपुर के डालमिया कूप के निकट खेती के प्रयोग में हल के अलावा खाद की बिक्री भी तेज हो गयी है. हाइलाइर्ट्स: खेती के लिए हल व खाद की बिक्री में आयी तेजी मूसलाधार बारिश के बाद इलाके में धन रोपनी हुआ शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है