मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला मोहल्ला स्थित दूबे बाबा मंदिर में सोमवार को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा दूबे का अभिषेक किया. साथ ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा बाबा को फूल, बिल्वपत्र, दूध व जल से अभिषेक कराया गया. विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर हवन यज्ञ संपन्न कराया गया. पूजा के पश्चात खीर का प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरण किया गया. भारी बारिश के बावजूद भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को बनता था. पूरे मंदिर को दूधिया रोशनी व पंडाल से सजाया गया है. पूजा को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है