सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर जय श्रीराम, जय बजरंगबली उद्घोष के साथ जुलूस निकाला. वहीं, जुलूस सारठ बाजार, सारठ चौक, थाना परिसर का भ्रमण किया. वहीं, महाबीर अखाड़ा का जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा. जहां पर पुराना बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जमकर लाठी खेला और पर्व का आनंद लिया. वहीं, विधायक उदय शंकर सिंह पहुंचे. जहां अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सीता राम साह ने विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी परंपरा के अनुसार भगवा पगड़ी एवं पट्टा पहनाकर स्वागत किया. मौके पर बीडीओ चंदन कुमार सिंह, थाना प्रभारी सूरज कुमार, जुलूस में अखाड़ा समिति के सिकंदर साह, विक्रम सिंह, राजेश राजहंस, रिंकू गुप्ता, अशोक मंडल, सुनील ठाकुर, मिहिर दे, सुमन दे, डब्लू गुप्ता, गौतम दे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है