करौं. पाथरोल संस्कार भवन में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सौजन्य से संगठन सृजन को लेकर प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में बारा पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए फरीद शेख, पाथरोल पंचायत अध्यक्ष राजू चौधरी, बाघनाडीह पंचायत से धीरज कुमार सिन्हा व टेकरा पंचायत से अध्यक्ष के लिए विजय यादव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. इसके साथ ही चारों पंचायत में बारह-बारह सक्रिय सदस्यों की समिति का चुनाव किया गया. इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं एक विचार धारा है. यह जो धारा है सभी को लेकर चलने की अटूट विश्वास है. सदभावना, समता और समरसता कांग्रेस का मूल्य है. मौके पर संतोष कुमार, अमरनाथ झा, चंद्रदेव दास, अजित पंड़ित, बाबू राम के अलावा अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है