संवाददाता, देवघर : बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ के दौरान हो रही परेशानी और मंदिर की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ तीर्थपुरोहित समाज अब मुखर हो गया है. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने गुरुवार को बैद्यनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया. धरना में बैठे तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर की व्यवस्था में जल्द सुधार की मांग की. कार्तिकनाथ ठाकुर ने जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर मंदिर की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो वीआइपी पूजा और शीघ्रदर्शनम जैसी व्यवस्थाओं को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब पंडा समाज शीघ्रदर्शनम का कूपन नहीं खरीदेगा, तब तक यह व्यवस्था स्वतः ठप हो जायेगी.
व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ, तो होगा बड़ा आंदोलन
श्री ठाकुर ने कहा कि बाबा मंदिर में केवल आर्थिक वसूली की नहीं, बल्कि हर स्तर पर अव्यवस्था की स्थिति है. श्रद्धालुओं को पूजा करने में कठिनाई होती है. भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, लाइन की व्यवस्था और पूजा पद्धति – हर जगह अराजकता है. उन्होंने कहा कि यह धरना व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन की मांग को लेकर है. उन्होंने कहा कि शीघ्रदर्शनम हो या सामान्य दर्शन, दोनों में भारी गड़बड़ी है. अगर जल्द बदलाव नहीं हुआ, तो पंडा समाज बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा. धरना देने वाले तीर्थपुरोहितों ने कहा कि मंदिर प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देनी चाहिए तथा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए.
हाइलाइट्सतीन दिन में सुधार नहीं हुआ, तो वीआइपी पूजा बंद करने की चेतावनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है