22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा में इंटर कॉलेज के 77 फीसदी छात्र-छात्राएं हुए सफल

झारखंड बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में अमन झा बने कॉलेज टॉपर

चितरा. झारखंड बोर्ड 12 वीं परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हुआ. चितरा इंटर कॉलेज के विज्ञान संकाय की परीक्षा में 77 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे. जिसमें अमन कुमार झा 452 अंक लाकर कॉलेज में टॉप कर मान बढ़ाया है. जबकि इब्राहिम अंसारी ने 446 व गौतम राणा ने 425 अंक के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही मिथिलेश कुमार दास, साजिद अंसारी, प्रांजल कुमार सिंह, अंशु कुमार, पंकज मंडल, आरती कुमारी तथा दिव्यांशु कुमार बेहतर अंक लाकर टॉप 10 की सूची में शामिल हुए. दरअसल, 12वीं वार्षिक परीक्षा में चितरा इंटर कॉलेज से कुल 147 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 80 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए. जबकि 33 छात्र-छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहे. इस तरह कुल 113 छात्र-छात्राएं शत-प्रतिशत अंक से सफल रहे. इस संबंध में इंटर कॉलेज चितरा के प्राचार्य नित्यानंद राय ने खुशी का इजहार करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उधर, चितरा प्लस टू उच्च विद्यालय के 12वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें पिंटू कुमार यादव, आकाश भंडारी व पूजा कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. ————— झारखंड बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में अमन झा बने कॉलेज टॉपर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel