22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: देवघर को मिलेगा अमृत भारत स्टेशन का तोहफा, पीएम मोदी 22 को करेंगे उद्घाटन

Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन शंकरपुर का ऑनलाइन उद्धाटन करेंगे. इस स्टेशन को 15 करोड़ रुपये खर्च कर विकसित किया गया है. शंकरपुर स्टेशन के विकास से देवघर एम्स आने वाले रोगियों और डॉक्टरों को लाभ होगा.

देवघर, संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को देवघर के जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat Station) शंकरपुर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार, अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत देवघर में शंकरपुर स्टेशन विकास किया गया है. इसके लिए कुल 15 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. शंकरपुर हॉल्ट को देवघर एम्स के नजदीक स्थित रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. ताकि यात्रियों को लाभ मिल सके.

शंकरपुर स्टेशन की बदली सूरत

बता दें कि शंकरपुर स्टेशन की सूरत पूरी तरह बदल दी गयी है. स्टेशन में यात्री शेड, रेलवे टाइम टेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म, अंडर पास, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्टेशन के अंदर और बाहर लाइट भी लगायी गयी है. इसके अलावा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, शौचालय और रैंप को भी विकसित किया गया है. स्टेशन की नयी बिल्डिंग का भी निर्माण हुआ है. आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह ने भी उद्घाटन की तैयारी को लेकर शंकरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर एम्स आने वाले रोगियों को होगी सहूलियत

बताया जा रहा है कि शंकरपुर स्टेशन को पर्यावरण के अनुकूल साफ और हाइजेनिक बनाया गया है. इस स्टेशन के शुरू होने से देवघर एम्स आने वाले रोगियों को काफी सहूलियत होगी. स्टेशन में एम्स आने वाले रोगियों और डॉक्टरों के लिए कई ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू होने वाला है. इसके साथ ही शंकरपुर स्टेशन में कई लंबी दूरी की ट्रेनों का भी स्टॉपेज तय किया जायेगा.

एम्स को ध्यान में रखकर किया गया विकास- निशिकांत दुबे

इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पिछड़े इलाकों के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन में शामिल कर विकसित किया गया है. देवघर एम्स को ध्यान में रखते हुए शंकरपुर स्टेशन के विकास पर 15 करोड़ रुपये खर्च कर इसका कायाकल्प किया गया है. यात्री सुविधा के साथ-साथ स्टेशन को नया लुक भी दिया गया है. एम्स आने वाले मरीजों के लिए शंकरपुर स्टेशन में कई ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू होगा और नयी ट्रेनों का परिचालन भी होगा.

इसे भी पढ़ें

CCL News: कोकिंग कोल में आत्मनिर्भरता की ओर CCL, रिवाइज्ड PR से बड़े उत्पादन की तैयारी

मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, पलामू को मिले 5,595 करोड़, जल्द खातों में जाएगी राशि

खुशखबरी: झारखंड में पीडीएस सिस्टम होगा मजबूत, नई 4जी मशीनों से लाभुकों को समय पर मिलेगा राशन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel