चितरा. प्रखंड क्षेत्र के बड़बाद गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसके लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा की तैयारी काफी जोर शोर से की जा रही है. साथ ही तीन दिवसीय तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम को ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं. मौके पर कमेटी सदस्य नवल मंडल, बाल कृष्ण यादव, मैनेजर मंडल ,अनिल मंडल कालीचरण यादव, रामू यादव, परेश नापित सिकंदर नापित, संजित नापित व अन्य लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है