प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी में कार्यरत कोयला मजदूरों ने संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले सामूहिक रूप से गेट मीटिंग कर प्रबंधन की गलत नीति का जोरदार विरोध किया, साथ ही कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा में शामिल विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेताओं ने कहा कि प्रबंधन की गलत नीति के खिलाफ सभी लोग पिछले रविवार से ही आंदोलन कर रहे हैं, साथ ही कहा कि सभी कोयला मजदूरों ने फैसला लिया है कि आगामी शनिवार को प्रबंधन की गलत नीति का जोरदार विरोध करेंगे. यूनियन नेताओं ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन की गलत नीति के कारण ही कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद था, जिससे कोलियरी को करोड़ों का नुकसान हुआ. कहा कि चितरा कोलियरी की पहचान मुनाफा देने वाले कोलियरी के रूप में रही है और मजदूरों के हक में कटौती हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पिछला संडे हमलोगों का काट लिया गया है. इस दिन मजदूरों की हाजिरी नहीं बनी है. जिससे कोयला मजदूरों का आर्थिक नुकसान हुआ है. हमलोग कटे हुए संडे हाजिरी की मांग करते हैं. इस मौके पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा से जुड़े मजदूर नेता व काफी संख्या में कोयला मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है