International Yoga Day | प्रमुख संवाददाता, देवघर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को होटल विराय इन के सभागार में जिला प्रशासन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सभी को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी.
योग को नियमित रूप से अपने जीवन में करें आत्मसात – केंद्रीय मंत्री


केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज के भागदौड़ की दुनिया में योग की आवश्यकता सभी को है. योग को नियमित रूप से करते हुए अपने जीवन मे आत्मसात करें, ताकि योग से हमारे अंदर कंसंट्रेशन (एकाग्रता), कॉन्फिडेंस (आत्मविश्वास) और कामनेस (शांति) का प्रवाह हो.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल योग को जन्म दिया, बल्कि उसे आधुनिक विज्ञान के अनुरूप ढालकर दुनिया को इसका लाभ भी दिया. योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक पद्धति है, जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करती है. पूरे विश्व में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में योग अब एक कारगर माध्यम बन गया है, जिसे हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तनावपूर्ण जिंदगी से राहत के लिए योग सबसे बड़ी दवा – सांसद निशिकांत दुबे

मौके पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए स्वास्थ्य, अनुशासन एवं खुशहाली के लिए योग को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण जिंदगी से राहत के लिए योग सबसे बड़ी दवा है. यह हम सभी के लिए बहुत ही गर्व कि बात है कि योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है एवं 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.
देवघर DC ने केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया

इस दौरान योग प्रशिक्षक ने सभी प्रतिभागियों को योग की विशेषताओं से अवगत कराया और स्वास्थ्य मूलक आसनों एवं प्रणायामों का अभ्यास कराया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन भी सुना गया. कार्यक्रम में डीडीसी पियूष सिंहा, एसडीओ रवि कुमार, विभिन्न संस्थानों के लोग, स्थानीय नागरिक और स्टूडेंट भी मौजूद रहे. इस अवसर पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें Jharkhand Heavy Rain: बिहार की ओर बढ़ रहे मानसून के बादल, झारखंड के 9 जिलों में आज भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’
मालूम हो कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग) है, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करती है. यह थीम योग के प्राचीन ज्ञान को आधुनिक वैज्ञानिक प्रगति के साथ जोड़ती है, जो एकता, शांति और करुणा के सिद्धांतों को बढ़ावा देती है.
इसे भी पढ़ें
देवघर एम्स में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत
खुशखबरी: सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, कम कीमत में सीटी स्कैन और MRI जांच