24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद निशिकांत दुबे ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, देखिये PHOTOS

International Yoga Day: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को देवघर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. यहां डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिह्म भेंट किया. योग दिवस पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि योग से हमारे अंदर एकाग्रता, आत्मविश्वास और शांति प्रवाह होता है.

International Yoga Day | प्रमुख संवाददाता, देवघर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को होटल विराय इन के सभागार में जिला प्रशासन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सभी को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी.

योग को नियमित रूप से अपने जीवन में करें आत्मसात – केंद्रीय मंत्री

Union Minister Annapurna Devi Doing Yoga
योग करतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
International Yoga Day Celebration In Deoghar
देवघर में योग दिवस पर कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज के भागदौड़ की दुनिया में योग की आवश्यकता सभी को है. योग को नियमित रूप से करते हुए अपने जीवन मे आत्मसात करें, ताकि योग से हमारे अंदर कंसंट्रेशन (एकाग्रता), कॉन्फिडेंस (आत्मविश्वास) और कामनेस (शांति) का प्रवाह हो.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल योग को जन्म दिया, बल्कि उसे आधुनिक विज्ञान के अनुरूप ढालकर दुनिया को इसका लाभ भी दिया. योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक पद्धति है, जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करती है. पूरे विश्व में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में योग अब एक कारगर माध्यम बन गया है, जिसे हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तनावपूर्ण जिंदगी से राहत के लिए योग सबसे बड़ी दवा – सांसद निशिकांत दुबे

International Yoga Day 2
योग करते योग प्रशिक्षक

मौके पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए स्वास्थ्य, अनुशासन एवं खुशहाली के लिए योग को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण जिंदगी से राहत के लिए योग सबसे बड़ी दवा है. यह हम सभी के लिए बहुत ही गर्व कि बात है कि योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है एवं 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.

देवघर DC ने केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया

Deoghar Dc Doing Yoga
योग करते देवघर डीसी

इस दौरान योग प्रशिक्षक ने सभी प्रतिभागियों को योग की विशेषताओं से अवगत कराया और स्वास्थ्य मूलक आसनों एवं प्रणायामों का अभ्यास कराया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन भी सुना गया. कार्यक्रम में डीडीसी पियूष सिंहा, एसडीओ रवि कुमार, विभिन्न संस्थानों के लोग, स्थानीय नागरिक और स्टूडेंट भी मौजूद रहे. इस अवसर पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें Jharkhand Heavy Rain: बिहार की ओर बढ़ रहे मानसून के बादल, झारखंड के 9 जिलों में आज भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Deoghar Dc Presented Memento To Union Minister
केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिह्म भेंट करते देवघर डीसी

‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’

मालूम हो कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग) है, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करती है. यह थीम योग के प्राचीन ज्ञान को आधुनिक वैज्ञानिक प्रगति के साथ जोड़ती है, जो एकता, शांति और करुणा के सिद्धांतों को बढ़ावा देती है.

इसे भी पढ़ें 

देवघर एम्स में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए रांची तैयार, बिरसा मुंडा फन पार्क में होगा राजकीय कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी लेंगे हिस्सा

खुशखबरी: सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, कम कीमत में सीटी स्कैन और MRI जांच

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel