संवाददाता, देवघर : बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन देवघर इकाई की वार्षिक सभा का आयोजन रविवार को एक होटल में किया गया. इसकी अध्यक्षता रंजीत कुमार ने व उद्घाटन पंकज कुमार गुप्ता ने किया. यूनियन के अध्यक्ष केडी प्रताप ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताया. साथ ही फेडरेशन की 11 सूत्री मांगों को रखा. इसके अलावा श्रम संहिता को केंद्र सरकार द्वारा वापस लेने को लेकर सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से 20 मई को हड़ताल की बात कही है. इस हड़ताल को पूर्ण समर्थन का संकल्प लिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार सेल्स प्रमोशन इंप्लॉई एक्ट कल खत्म करने का प्रावधान रखा है, जिसका हम विरोध करते हैं. सरकार से हमारी मांग है कि हमारे लिए वैधानिक कार्य प्रणाली को सुनिश्चित करें. हमारा फेडरेशन 11 सूत्री मांगों को लेकर 20 को हड़ताल करेंगे और इसका पुरजोर विरोध करेंगे. हमारी मांगों में गैजेट के साथ ट्रैकिंग और निगरानी के माध्यम से गोपनीयता में कोई दखल नहीं हो, दवा का दाम कम करें और बिक्री से संबंधित उत्पीड़न को रोके, राज्य द्वारा घोषित आठ घंटे का कार्य सुनिश्चित करें आदि शामिल हैं. मौके पर सचिव सत्यम कुश, कोषाध्यक्ष भास्कर घोषाल, आनंद झा, अंकित किशन, अरुण पंडित, कन्हैया कुमार, नचिकेता बनर्जी, पारसनाथ झा, रूपेश कुमार, संतोष कुमार, सत्यजीत मुखर्जी, विप्लव दास समस्त अन्य थे. हाइलाइट्स बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की वार्षिक सभा का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है