संवाददाता, देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप शनिवार को शनि मंदिर में भगवान शनि देव की वार्षिक पूजा की गयी. इस दौरान शनिवार की सुबह चार बजे शनि मंदिर का पट खुला तथा पांच बजे भगवान का रुद्राभिषेक किया गया. इसके बाद दिनभर में तीन बार भगवान का अभिषेक किया गया. वहीं पूजा पाठ के लिए दोपहर दो बजे तक स्थानीय श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. वहीं शाम में भगवान को भोग लगाया गया तथा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर के पुजारी उत्तम ठाकुर ने बताया कि शनिवार को शनि देव की वार्षिक पूजा की गयी. यह पूजा प्रत्येक वर्ष मंदिर में धूमधाम से की जाती है. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन स्थित शनि मंदिर और हनुमान मंदिर की काफी ख्याति है. इस मंदिर में हर दिन पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतार लगती है. खासकर मंगलवार और शनिवार को विशेष भीड़ लगी रहती है. पूजा को लेकर मंदिर की आकर्षक सजावट की गयी है तथा माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है