मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मुरली पहाड़ी व पंचरुखी मैदान में मंगलवार को कमिटी की ओर से मुहर्रम को लेकर अखाड़ा कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इस दौरान मुरली पहाड़ी मैदान में आधा दर्जन अखाड़ा टीमों ने भाग लिया. जबकि पंचरुखी मैदान में नौ टीमों ने भाग लिया. टीमों ने आपस में भिड़ कर लाठी, डंडा, गड़ासा, तलवार, भाला समेत अन्य तरह का हैरतअंगेज करतब दिखा उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया. इस दौरान या अली या हुसैन के नारों से अखाड़ा मैदान गूंजता रहा. वहीं, अतिथियों की ओर से विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. मौके पर झामुमो पंचायत अध्यक्ष अयुब अंसारी, इम्तियाज अंसारी, तहारत अंसारी, शमशेर अंसारी, कुटुल मियां, मोबिन अंसारी, मुबारक अंसारी, असगर अंसारी, अख्तर अंसारी, खुर्शीद अंसारी, शहजाद खां समेत खेल प्रेमी मौजूद थे. हाइलार्ट्स: मुहर्रम को लेकर अखाड़ा कंपीटिशन का हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है