24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : आध्यात्मिक भवन व टेंट सिटी में थकान मिटायेंगे कांवरिये, श्रद्धालुओं के विश्राम की रहेगी व्यवस्था

श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ की नगरी आने वाले लाखों कांवरियों के ठहराव, आराम और सेवा के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं. कांवरिया पथ पर स्थित भव्य आध्यात्मिक भवन में एक साथ 10 हजार श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था की गयी है.

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ की नगरी आने वाले लाखों कांवरियों के ठहराव, आराम और सेवा के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं. कांवरिया पथ पर स्थित भव्य आध्यात्मिक भवन में एक साथ 10 हजार श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था की गयी है. वहीं देवघर-सुल्तानगंज मार्ग में कोठिया और बाघमारा में टेंट सिटी का निर्माण कर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. भोजन, स्नान, शौचालय, चिकित्सा, सूचना केंद्र और रोशनी जैसी सभी मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस बार कांवरियों को न केवल भक्ति का अनुभव मिलेगा, बल्कि सुकून और सुविधा का एहसास भी. कांवरिया पथ स्थित आध्यात्मिक भवन में दो बड़े हॉल का निर्माण किया गया है. इस हॉल में पांच-पांच हजार श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था है. साथ ही कैंपस में कुल 100 यूनिट स्थायी शौचालय का निर्माण किया गया है. शौचालय के साथ-साथ कैंपस में स्नान करने व भोजन की भी व्यवस्था है. इस कैंपस में रियायत दर पर हर वर्ष भोजनालय की व्यवस्था की जाती है. इस कैंपस में कैफेटेरिया व बाहर में भी बैठने के लिए गार्डन बनाया गया है. कांवरियों का कांवर स्टैंड बनाया गया है. मेडिकल कैंप व सूचना केंद्र की सुविधा रहेगी. पूरे कैंपस में लाइट की व्यवस्था है. कोठिया स्टैंड के टेंट सिटी में एक हजार श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था बेड के साथ की गयी है. पंखे की भी सुविधा है. साथ ही कोठिया टेंट सिटी के पास 44 शौचालय व स्नान की व्यवस्था की गयी है. बाघमारा टेंट सिटी के समीप भी शौचालय व स्नान की व्यवस्था की गयी है. बाघमारा टेंट सिटी में भी एक हजार श्रद्धालुओं के लिए बेड सहित अन्य सुविधा दी गयी है. पूरे कैंपस में लाइट की पूरी व्यवस्था की गयी है. बाघमारा व कोठिया टेंट सिटी में भी मेडिकल कैंप व सूचना केंद्र की सुविधा रहेगी. इस सरकारी व्यवस्था के अलावा कांवरिया पथ में दुम्मा से लेकर खिजुरिया तक भी संस्थाओं द्वारा कांवरियों के विश्राम की व्यवस्था हर वर्ष की जाती है. जिला प्रशासन ने कांवरिया पथ स्थित खिजुरिया गेट से बीएन झा पथ पर पंडाल व कारपेट की व्यवस्था की है, ताकि पक्की सड़क पर कांवरियों को धूप से बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel