24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर सहायक अध्यापक की कल विधायक को सौंपेंगे ज्ञापन

सहायक अध्यापकों ने बैठक कर बनायी आंदोलन की रणनीति

पालोजोरी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने गुरुवार को प्रखंड के पारा शिक्षक भवन में बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा तय की. बैठक के माध्यम से सहायक अध्यापकों ने कहा कि वे लोग अपनी मांगों के समर्थन में 19 जुलाई को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के पैतृक आवास बामनगामा में मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगे. सहायक अध्यापकों ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के उपरांत वे लोग सेवा के स्थायीकरण, पेंशन, अनुकंपा, सहित अन्य लाभ देने के मांगों को लेकर विधायक से समर्थन मांगेंगे. सहायक अध्यापकों ने यह भी बताया कि रांची में हुई संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में 19 जुलाई को स्थानीय विधायक से मिलकर अपने हक व अधिकार से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे. मौके पर ज्यादा से ज्यादा सहायक अध्यापक का जुटान हो, इसके लिए संघ के सदस्य एक-दूसरे से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श करने का निर्णय लिया. कहा कि 19 जुलाई शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सहायक अध्यापक पालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर चंदा नावाडीह स्कूल के पास जमा होकर वहां से एक साथ विधायक के आवास के लिए प्रस्थान करेंगे. मौके पर मुकेश कुमार साह, शाहजहां अंसारी, खोखन सेन, अरुण महतो, बासुकी सिंह, समशुल अंसारी, अलि हुसैन रामलाल मंडल, प्रवीण यादव, संजय पांडे, आशुतोष मिर्धा, लखन प्रसाद, कलीम अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, विजय सिंह, सरफुद्दीन, अलाउद्दीन, नवल भंडारी, गीता हेंब्रम, हराधन महता, दोस्त मोहम्मद, सिराजुद्दीन, दुली कुमारी संजय पांडेय मौजूद थे. बैठक सहायक जलद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel