23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक अध्यापकों को लंबित मांगें पूरी नहीं हुई, तो पांच सितंबर को सीएम आवास का करेंगे घेराव

सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) ने पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को पुनासी स्थित विधायक सुरेश पासवान के आवास पहुंचे.

प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर व देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) ने पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को पुनासी स्थित विधायक सुरेश पासवान के आवास पहुंचे. इसका नेतृत्व देवघर प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार राय व देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने किया. इस दौरान विधायक के बाहर रहने पर उनसे मोबाइल पर बात की तथा विधायक के निजी सचिव साहिद खान को मांग पत्र सौंपा. विधायक ने उनकी मांगों को पूरा करने व विधानसभा के मानसून सत्र में मांग उठाने का आश्वासन दिया. शिक्षकों ने कहा कि सभी सहायक अध्यापकों को समान काम के बदले समान वेतन दिया जाये, पूर्व के आंदोलन में दर्ज मुकदमे को वापस लिये जायें, मृत सहायक अध्यापकों के आश्रित को अनुकंपा का लाभ दिया जाये, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से 62 वर्ष की जाये आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई, तो सभी सहायक अध्यापक पांच सितंबर को रांची में सीएम आवास का घेराव करेंगे. मौके पर सुबोध कुमार राय, महेश प्रसाद यादव, मनोज साह, नवीन साह, पंचानन सिंह, सुनील कुमार, पंकज राय, नुनेश्वर यादव, बालेश्वर यादव, मो मुबारक, राम लखन वर्णवाल, बाबुल सिन्हा, राजेश कुमार पांडे, चंद्रशेखर राय, रवि चौधरी, गोपाल प्रसाद सिंह, संजय सिंह, अनिल यादव, मुकेश यादव, संतोष कुमार, जागेश्वर मंडल, अरविंद कुमार, अभय सिन्हा, अजय कुमार, जय प्रकाश निराला, लोचन यादव, लक्ष्मी यादव, सत्यनारायण यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel