पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उपभोक्ताओं के सहूलियत के लिए पालोजोरी जोरो पहाड़ी स्थित पावर सब स्टेशन में बिजली बिल कलेक्शन के लिए एटीपी मशीन का अधिष्ठापन किया गया है. इसके माध्यम से बिजली उपभोक्ता महीना के हर दिन अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे. इस संबंध में बिजली विभाग के लाइनमैन चेतन ने बताया कि यहां प्रत्येक दिन सुबह के नौ बजे से संध्या तीन बजे तक बिजली बिल जमा कर सकते हैं. यह भी बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में सहयोग के लिए ऑपरेटर भी बहाल किया गया है जो एटीपी मशीन का संचालन करेंगे. ——– पालोजोारी के बिजली उपभोक्ता के लिए पावर सबस्टेशन में लगी एटीपी मशीन नकद चेक डीडी ड्राफ्ट के माध्यम से उपभोक्ता जमा कर सकेंगे बिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है