वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर में पढ़ाई कर रहे 12वीं के छात्रों को साइबर अपराधियों द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर फोन कर ठगी का प्रयास किया जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रहने वाले तीन-चार छात्रों को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर पहले तो उनके रजिस्ट्रेशन नहीं होने की बात कही गयी. इसके बाद आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और बैंक खाता विवरण मांगा गया. रांगा मोड़ क्षेत्र के एक छात्र को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, जिसके लिए जरूरी दस्तावेज व्हाट्सएप करने होंगे. छात्र ने आधार व अन्य दस्तावेज की छायाप्रति व्हाट्सएप पर भेज दी, फिर उससे बैंक अकाउंट डिटेल्स मांगा गया. गनीमत रही कि छात्र के खाते में पैसे नहीं थे, जिससे वह ठगी से बच गया. वहीं शहर के एक अन्य क्षेत्र की एक छात्रा को भी इसी प्रकार का कॉल आया. छात्रा ने भी आधार व शैक्षणिक प्रमाणपत्र की कॉपी अज्ञात नंबर पर भेज दी. जब उससे बैंक खाता मांगा गया और उसके पास खाता नहीं होने की बात सामने आयी, तो कॉल करने वाले ने उसके अभिभावक का खाता नंबर मांगा. इससे छात्रा को आशंका हुई और उसने तत्परता दिखाते हुए नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. दोनों पीड़ितों ने साइबर अपराध के नेशनल पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करायी है. समय रहते सतर्कता बरतने से दोनों ठगी के शिकार होने से बच गये. हाइलाइट्स -रजिस्ट्रेशन के नाम पर आधार, शैक्षणिक दस्तावेज और अकाउंट डिटेल्स की मांग -शहर के तीन-चार छात्रों को आये अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल -एक छात्र और एक छात्रा ने साइबर पोर्टल पर दर्ज करायी शिकायत -सतर्कता से दोनों छात्र ठगी के शिकार होने से बचे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है