एएसआइ समेत चार जवानों ने भाग कर बचायी जान
रिखिया रोड स्थित पिपरा मोड़ के पास की घटनाचालक ने ट्रैक्टर से पुलिस वाहन में मारा धक्का
बालू अनलोड कर ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरारसंवाददाता, देवघर
रिखिया थाना क्षेत्र के रिखिया रोड स्थित पिपरा मोड़ के पास बगैर चालान के बालू लोड कर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. एएसआइ सहित चार जवानों ने भागकर अपनी जान बचायी. इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर से पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी में धक्का मार दिया और भागने लगा. जब पुलिस की टीम पीछा करने लगी, तो चालक बालू अनलोड कर ट्रैक्टर को छोड़कर गांव की ओर भाग गया. इस घटना में रिखिया थाना के एएसआइ दिलीप कुमार यादव सहित पुलिस जवान व थाना के चालक बाल-बाल बच गये. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है.फरार चालक की हुई पहचान
फरार चालक की पहचान कर ली गयी है. ट्रैक्टर के चालक व मालिक रढ़िया गांव के रहने वाले हैं. चालक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करने की तैयारी थी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने चांदन नदी से पहले पंचायत के चालान से बालू उठाव किया. बालू अनलोड करने के बाद दूसरी बार चांदन नदी से बगैर चालान के ही बालू लेकर तेज रफ्तार से जा रहा था. तेज रफ्तार देख कर पुलिस ने चालक को रोकने का प्रयास किया. उसी दौरान पुलिस बलों को कुचलने का प्रयास किया गया. रढ़िया गांव में पहले भी पुलिस टीम पर हमला कर बालू ट्रैक्टर छुड़ाने की घटना हो चुकी है, जिसमें कई लोग जेल भी जा चुके हैं.ट्रैक्टरों की रफ्तार पर नहीं है लगाम
रिखिया रोड में हर रोज बालू लदे ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से चल रहे हैं. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कई लोगों ने शांति समिति की बैठक में इन ट्रैक्टरों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को कई ट्रैक्टर चालकों को धीमी गति से चलने की चेतावनी दी. बावजूद ट्रैक्टरों की रफ्तार कम नहीं हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है