प्रतिनिधि, मोहनपुर. रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा और कुंडा बायपास सड़क पर रविवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक अज्ञात अपराधी ने पिस्तौल की नोक पर एक टोटो चालक से लूटपाट का प्रयास किया. लेकिन चालक की सूझबूझ और राहगीरों की तत्परता से अपराधी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार, टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले टोटो चालक राजकुमार राउत अपने टोटो से लौट रहे थे. इसी दौरान महेशमारा-कुंडा मार्ग पर एक अज्ञात युवक ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर रोक लिया और लूट का प्रयास किया. राजकुमार ने साहस दिखाते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उनकी आवाज सुनकर सड़क किनारे मौजूद राहगीर मौके पर पहुंचे और अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया. राहगीरों ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधी के हाथ से पिस्तौल छीन ली, लेकिन अफरा-तफरी का लाभ उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रिखिया पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की ओर से छीनी गई पिस्तौल को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पीड़ित टोटो चालक राजकुमार राउत के आवेदन पर रिखिया थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ लूट के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गयी है और अपराधी की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है