सारठ बाजार .सारठ – मधुपुर मुख्य मार्ग आराजोरी पंचायत के तुलसीडाबर गांव के समीप ऑटो और बाइक की टक्कर में 12 वर्षीय सहजाद शेख की मौत हो गयी. मृतक सहजाद शेख की पहचान मधुपुर के लालगढ़ निवासी मराज शेख के पुत्र के रूप में हुई है. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो ओर बाइक में टक्कर हो गयी, जिसमें ऑटो पलट गयी और ऑटो में सवार एक किशोर उसके नीचे दब गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में ऑटो को सीधा कर बच्चे को निकाला. इधर घटना की सूचना पाकर सारठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किशोर को लेकर सारठ सीएचसी पहुंची, जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो में महिला ओर बच्चे मधुपुर के लालगढ़ से सारठ मखदूम बाबा मजार उर्स मेला देखने के लिए जा रहे थे. घटना को लेकर लोगों ने बताया कि ऑटो में कई महिलाएं व कुछ बच्चे थे, जिसमें किशोर आगे की सीट पर बैठा था. इसी बीच आराजोरी तुलसीडाबर गांव के पास सामने से आ रही बाइक से ऑटो की टक्कर हो गयी. घटना में ऑटो पलट गयी. घटना की खबर पाकर स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गये. आक्रोशित लोगों ने एक बोलेरो को रोककर इलाज के लिए किशोर को अस्पताल पहुंचाने को कहा, तो बोलेरो के चालक ने इंकार कर दिया, जिसमें आक्रोशित लोगों ने बोलेरो चालक की पिटाई कर दी और बोलेरो का शीशा तोड़ दिया है. इधर घटना की सूचना पाकर सारठ थाना एएसआइ रामवृक्ष सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और किशोर को सारठ सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ कुमार मोहन ने मृत घोषित कर दिया .इधर बच्चे के मां समेत अन्य परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. वही बताया जाता है घटना में बाइक चालक भी जख्मी हो गया, जो घटनास्थल पर बाइक छोड़कर वहां से निकल गया. बाइक चालक मधुपुर के चांदवारी का ही रहने वाला बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है