24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बासुकिनाथ जा रहे कांवरियों से भरा ऑटो पेड़ से टकराया, पांच घायल

देवघर से बासुकिनाथ पूजा करने जा रहा कांवरियाें से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में पांच कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये.

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर से बासुकिनाथ पूजा करने जा रहा कांवरियाें से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में पांच कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में राजा कुमार, रोशन कुमार, अंकुश कुमार, अभिषेक कुमार और गोविंदा शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से इन सभी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है. सभी घायल कांवरिया बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के छोड़ादानो थाना इलाके के रहने वाले हैं. घायलों ने बताया कि नौ सदस्य देवघर से पूजा-अर्चना कर ऑटो रिजर्व कर बासुकिनाथ दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान सरैयाहाट से कुछ दूर पहले इनलोगों की ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया और पलट गया. सभी घायलों को पहले सरैयाहाट सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. जानकारी है कि ऑटो व टोटो को बासुकिनाथ नहीं चलने की बात प्रशासन ने की थी, लेकिन कांवरियों को लेकर ऑटो व टोटो वाले रोजाना बासुकिनाथ जा रहे हैं. हाइलाइट्स बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नौ कांवरियों को लेकर उक्त ऑटो जा रहा था बासुकिनाथ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel