मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ व पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय परिसर में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच अग्निशमन टीम की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान अग्निशमन टीम ने मॉकड्रिल के माध्यम से अग्निशमन यंत्रों को चलाने की विधि बताया. साथ ही विद्यालय में आग लग जाये तो उसे कैसे बुझाना है, इसकी जानकारी दी गयी. वहीं, अग्निशमन पदाधिकारी कौलेश्वर पासवान ने कहा कि सरकारी व निजी विद्यालय में आग से बचाव के लिए जानकारी दी जा रही है. वहीं अस्पताल, मॉल, कपड़ा दुकान आदि दुकानों को आग से बचाव व अग्निशमन यंत्र संचालन की जानकारी दी जा रही है. ताकि आग को बढ़ने का मौका न मिल सके. अगर आग लग जाये तो बच्चे घबराये नहीं बल्कि उसे बुझाने का प्रयास करें. आग लगने वाली जगह में मिट्टी व बालू देकर आग को बुझा सकते है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में आग नियंत्रण यंत्र अवश्य लगाये. कहा कि विद्यालय में आग नियंत्रण यंत्र उपलब्ध रहने से आग के खतरे से बचा जा सकता है. मौके पर मधुस्थली विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक व छात्र-छात्रा मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: मधुस्थली विद्यापीठ में छात्र-छात्राओं के बीच अग्निशमन की टीम ने चलाया जागरुकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है