27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉकड्रिल कर आग से बचाव व सुरक्षा की दी जानकारी

अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान

मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित एक निजी होटल में मंगलवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन विभाग ने जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान होटल के कर्मियों को आग से बचाव व अग्निशमन के उपयोग के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी कालेश्वर पासवान ने कहा कि सभी ज्वलंतशील स्थान जिनमें पेट्रोल पंप, अस्पताल, रसोई गैस सेंटर, होटल आदि के संचालकों से अपने प्रतिष्ठान पर फायर शेफ्टी रखे जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश प्रतिष्ठान में आग लग जाती है तो उसे किस प्रकार काबू पायेंगे व किस प्रकार उसे बुझा पायेंगे. इसके लिए उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी. लोगों को समझाया कि आग लगने से तत्काल कैसे काबू पाया जा सकता है. उन्होंने घर या दुकान में आवश्यक फायर फाइटिंग क्यूब उपकरण की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने की बात कही. अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारणों व उससे बचाव पर जानकारी दी. घरों, दुकानों, होटलों के लोगों के बीच बिजली से उत्पन्न होने वाली आग से बचाव के लिए मॉकड्रिल कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel