चितरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धमना गांव में हर वर्ष की भांति इस साल भी गाजे-बाजे के साथ बाबा दुबे की पूजा-अर्चना की गयी. इससे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. पूजा-अर्चना को अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं, दूसरी ओर संध्या बेला में बाबा दुबे की विधिवत पूजा-अर्चना पंडित ध्रुव तिवारी व बाबूधन मिश्र द्वारा दूध, घी, चंदन, मधु, बेलपत्र समेत सामग्रियों से किया गया. पूजा अंत में ब्राह्मण भोजन कराया गया और श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर चटिया चंद्र शेखर पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, कृषि मंत्री के पुत्र गुलशन सिंह, मनोज गोस्वामी, नंदलाल गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, ब्रह्मानंद सिंह, विवेक प्रसाद सिंह, जय प्रकाश सिंह, सचिन सिंह, युधिष्ठिर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है