संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के तीसरे दिन बाबा नगरी पूरी तरह से शिवभक्ति में डूबी रही. सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर आने वाले कांवरियाें ने भी बाबा नगरी को गेरुआ रंग में रंग दिया. चारों ओर हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे और पूरा कांवरिया पथ शिवभक्ति में सराबोर रहा. देर शाम तक बाबा मंदिर में करीब एक लाख कांवरिये जलार्पण कर चुके थे तथा जलार्पण जारी था. भक्त कतारबद्ध होकर जलार्पण के लिए आगे बढ़ते रहे. रविवार को हर दिन की तरह बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट अहले सुबह 3:05 बजे खोला गया. मंदिर खुलते ही सबसे पहले पुरोहित समाज की ओर से बाबा का कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद पुजारी विनोद झा ने बाबा भोलेनाथ की दैनिक सरदारी पूजा की. सुबह चार बजे आम कांवरियों के लिए अरघा से जलार्पण शुरू किया गया. इस दौश्रान पट खुलने से पहले ही बरमसिया चौक तक कांवरियों की कतार देखी गयी. जैसे ही जलार्पण शुरू हुआ, कतार तेजी से बढ़ती लगी और दो घंटे के भीतर यह जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक पहुंच गयी. पूरे रूटलाइन को व्यवस्थित रूप से स्पाइरल सिस्टम के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. रविवार को भक्तों की कतार पांच किमी लंबी रही. मिली जानकारी के अनुसार, शाम सात बजे तक एक लाख से अधिक कांवरियों ने मुख्य व बाह्य अरघा से बाबा पर जलार्पण कर चुके थे. रविवार को शीघ्रदर्शनम कूपन काउंटर बंद रहा. दोपहर बाद बढ़ी कांवरियों की कतार सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार को दोपहर बाद कांवरियों की भीड़ तेजी से बढ़ने लगी है. अनुमान है कि सोमवार को दो लाख से अधिक कांवरिये जलार्पण करेंगे. इस बीच डाक कांवरियों का भी बाबा धाम पहुंचना शुरू हो चुका है. सोमवार को करीब पांच हजार डाक कांवरियों के पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि इनके लिए इस बार भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है. डाक कांवरिये भी बाह्य अरघा से ही जलार्पण करेंगे. मुख्य अरघा की तरह बाह्य अरघा की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है. इसमें भी कांवरियों की लंबी कतार देखी जा रही है. कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं. कतारबद्ध कांवरियों को मानसरोवर स्थित हनुमान मंदिर से स्पाइरल पथ के जरिये नेहरू पार्क पंडाल होते हुए मानसरोवर के किनारे स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स, ओवर ब्रिज और संस्कार मंडप से होते हुए गर्भगृह तक पहुंचाया जा रहा है. भीड़ नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी और स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी है. साथ ही जगह-जगह चिकित्सा शिविर, पेयजल व छांव की व्यवस्था भी की गयी है. हाइलाइट्स शाम सात बजे तक करीब एक लाख कांवरियों ने किया जलार्पण सोमवार को दो लाख से अधिक कांवरियों के पहुंचने की संभावना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है