संवाददाता, देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी देवघर पहुंचे. सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. श्री मरांडी ने कहा कि संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिये तेजी से पांव पसार रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों का हर प्रमाण पत्र बन रहा है. आदिवासियों की जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठिये कब्जा जमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में चुनाव आयोग को वोटरों का सर्वे कराना चाहिए. विशेष तौर पर संताल परगना के वोटरों की पहचान होनी चाहिए. बिहार में फर्जी वोटर विधानसभा चुनाव प्रभावित करने वाले थे, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड में निकाय व पंचायत चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. श्री मरांडी ने चुनाव आयोग से झारखंड में भी वोटर सर्वे की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. रांची सहित देवघर व अन्य जिलों में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. सरकार अपराध रोकने में विफल है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने की अपील की. सोमवारी को श्री मरांडी ने हनुमान शिक्षा केंद्र में कथावाचक प्रदीप भैया जी महाराज के साथ रुद्राभिषेक किया. इस मौके पर पूर्व विधायक नारायण दास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, नवल राय, संतोष उपाध्याय, पंकज सिंह भदोरिया, राजीव रंजन सिंह, विजया सिंह, विनय चंद्रवंशी, आशीष दुबे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है