पालोजोरी. प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को पंचायत समिति सदस्यों ने वापस ले लिया है. इस संबंध में बुधवार को प्रखंड के 32 में से 27 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ सह सचिव पंचायत समिति सदस्य अमीर हमजा को आवेदन देकर प्रमुख उषा किरण मरांडी के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को वापस लेने की बात कही है. इसमें प्रस्ताव लाने वाली बांधडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य गीता मुनी सोरेन सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य शामिल है. जानकारी हो कि गीतामुनी सोरेन ने 12 जुलाई को प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन बीडीओ अमीर हमजा को दिया था. बीडीओ ने इसकी जानकारी एसडीओ मधुपुर को देखकर अग्रेतर कार्रवाई का अनुरोध किया है. हाइलार्ट्स : बीडीओ दिये आवेदन में 27 सदस्यों ने किया है हस्ताक्षर बांधडीह पंसस गीतामुनि सोरेन ने 12 जुलाई को प्रमुख के खिलाफ दिया था अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है