मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चौरा गांव निवासी संजय मुर्मू (26) के रूप में किया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि संजय बरमसिया गांव के शिव मंदिर परिसर में लगने वाली साप्ताहिक हाट से शाम को सब्जी खरीदकर नारायणपुर-बुढ़ैई सड़क होते हुए पैदल अपने घर वापस लौट रहा था. इस क्रम में पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया. इसके बाद अंधेरा का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना कि सूचना बुढ़ैई थाना को दी. इसके बाद थाना प्रभारी अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए निजी वाहन से देवघर सदर अस्पताल भिजवाया. इलाज के क्रम में ही सदर अस्पताल में संजय की मौत हो गयी. वहीं, पुलिस द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी ट्रैक्टर का पता नहीं चला पाया है. पुलिस ट्रैक्टर की पहचान करने में जुटी है. घटना को लेकर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक चार वर्षीय पुत्री को छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है