24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशि लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर करायें सर्टिफिकेट केस : बीडीओ

पत्थरड्डा पंचायत अंतर्गत चल रहे योजनाओं का बीडीओ ने किया स्थलीय जांच

सारठ. बीडीओ चंदन कुमार सिंह प्रखंड टीम के साथ सोमवार को पत्थरड्डा पंचायत अंतर्गत चल रहे पीएम आवास, अबुआ आवास, मनरेगा, बिरसा आम बागवानी की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान लाभुक दया शंकर राय, महेश राय, अशोक सिंह, ममता देवी का आम बागवानी स्थल का निरीक्षण किया. खोदे जा रहे गड्ढे को देखकर निर्धारित मापदंड के अनुसार एक पौधा से दूसरे पौधा की दूरी पर गड्ढे खोदने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा सिंचाई कूप के लाभुक मरलीधर शाही, मथुरा शाही, मुकेश शाही से कूप निर्माण को लेकर कहा कि समय और जोड़ाई का कार्य पूर्ण करें, कई लाभुकों द्वारा मजदूरी भुगतान बकाया रहने को लेकर शिकायत करने पर बीडीओ ने रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए समय पर मजदूरी भुगतान का निर्देश दिया. अबुआ आवास एवं पीएम आवास का कुल 186 आवास में पूर्णता का प्रतिशत बहुत कम रहने को लेकर लाभुकों को सख्त लहजे में आवास का कार्य जल पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष के 25 ऐसे लाभुक हैं जो अब तक पैसे लेकर ढलाई नहीं किया है. वे जल्द ढलाई करें, अन्यथा: राशि वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. वहीं, जांच के बाद पंचायत सचिवालय में बीडीओ ने मुखिया व पंचायत कर्मियों और लाभुकों के साथ बैठक कर योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि 7 पंजी को अपडेट करें. मौके पर मुखिया नंदकिशोर तुरी, बीपीओ डेविड गुड़िया एवं बिनय कुमार, आवास समन्वयक मोहन मेहरा, रोजगार सेवक राजेश कुमार वर्मा समेत लाभुक सुनीता देवी, गनी देवी, माया देवी, पुतुल देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel