सारवां. ब्लाॅक में मंगलवार को बीडीओ रजनीश कुमार ने अंचल कर्मियों के साथ एक बैठक की. बैठक में बीडीओ ने प्रखंड की 14 पंचायतों में स्वीकृत पीएम व अबुआ आवास योजना की समीक्षा की. उन्होंने पंचायत सचिवों को तीसरा किस्त पानेवाले लाभुकों को आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर विभिन्न पंचायत में पंचायत सचिवों द्वारा पीएम आवास के लाभुकों के सत्यापित किये गये कार्यों की सूची पंचायत सचिव को दो दिनों में प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर 15 वीं वित्त की राशि को अविलंब खर्च करने का सख्त निर्देश सचिवों को दिया. मौके पर बीएओ विजय कुमार देव. प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पंचायत सचिव शालिनी कुमारी, मनोज यादव, दिलीप यादव, प्रदीप राय समेत पंचायत सेवक व पंचायत सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है