24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में गंदगी मिलने पर बीइइओ ने जतायी नाराजगी, स्टॉफ को साफ-सफाई के दिये निर्देश

त्क्रमित मध्य विद्यालय बेदगांवा नवाडीह व मिडिल स्कूल पालोजोरी बालक का बीइइओ ने किया औचक निरीक्षण

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदगांवा नवाडीह व मिडिल स्कूल पालोजोरी बालक का बुधवार को प्रभारी बीइइओ अमिताभ झा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीइइओ स्कूलों की साफ-सफाई व्यवस्था, एमडीएम संचालन, बच्चों व टीचर की उपस्थिति सहित अन्य चीजों की जांच की गयी. उनके द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदगांवा नवाडीह व मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल पालोजोरी बालक का औचक निरीक्षक किया गया. वहीं, दोनों स्कूलों के संयोजकों व शिक्षकों को हर हाल में विभागीय कार्यक्रमों के अनुपालन का निर्देश दिया गया. बीइइओ ने बरसात के मौसम को देखते हुए चावल व अन्य खाद्य सामग्रियों के उचित रखरखाव को लेकर भी जरूरी निर्देश दिये. वहीं, बीइइओ ने मिडिल स्कूल पालोजोरी बालक के निरीक्षण के दौरान स्कूल की सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जतायी और मौके पर मौजूद संयोजक रवि शंकर मंडल को निर्देश दिया कि वह इसमें सुधार करें. अगले सप्ताह फिर से स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा. व्यवस्था में सुधार देखने को नहीं मिला तो कार्रवाई के लिए जिला को लिखा जायेगा. वहीं, वेदगांवा नवाडीह स्कूल के निरीक्षण के क्रम में वहां की सफाई पर संतुष्टि जतायी. बीइइओ ने दोनों स्कूलों के वर्ग का निरीक्षण किया व बच्चों से कई तरह की जानकारी ली. दोनों स्कूलों में एमडीएम संचालित था और सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे. विभिन्न पंजों की भी जांच बीइइओ द्वारा की गयी. उनके द्वारा दोनों स्कूलों के शिक्षकों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया कि सभी तरह के पंजियों को अद्यतन रखें. वहीं, मिडिल स्कूल पालोजोरी के संयोजक रवि शंकर मंडल सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बैठक की और स्कूल की व्यवस्था में सुधार को लेकर निर्देश दिए. मौके पर पालोजोरी मिडिल स्कूल में रवि शंकर मंडल, उपेंद्र कुमार साह, सहायक अध्यापिका दुली कुमारी, सुनीता कुमारी, अनीता गण व बेदगांवा नवाडीह में संयोजक बिनेश्वर बस्की, सहायक अध्यापक सरफराज अंसारी सहित तमाम शिक्षक मौजूद थे. उन्होंने एमडीएम के एसएमएस सहित तमाम तरह के रिपोर्ट भी समय पर अपने संकुल साधन सेवी के माध्यम से बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया. हाइलार्ट्स : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदगांवा नवाडीह व मिडिल स्कूल पालोजोरी बालक का बीइइओ ने किया औचक निरीक्षण दोनों स्कूलों के शिक्षकों और संयोजकों पर विभागीय कार्यक्रमों के अनुपालन के दिए निर्देश रिपोर्ट समय पर जमा करने का दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel