सारवां. प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन राजराजेश्वरी मंदिर विशनपुर गहवर में गढ़ परिवार के साथ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के कल्याण के लिए आदि शक्ति मां भगवती को प्रसन्न करने को लेकर विशनपुर गढ़ के अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में श्रावण माह व्यापी हरिनाम कीर्तन सह भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एक माह तक चलने वाले सावन माह व्यापी भजन का संकल्प लेकर संध्या को शुभारंभ किया गया. इस दौरान मां दुर्गा सेवा मंडली के द्वारा भजनों का समा बांध दिया. कार्यक्रम का आगाज हे गौरी पुत्र दयानिधि से अमरेंद्र सिंह ने किया. इस क्रम में मां राजराजेश्वरी सुनियो हमरी पुकार करो बेड़ा पार…, एगो दुर्गा माई छथिन हमर गांवें…, काली यहीं छथिन दुर्गा यहीं मंईयां तोंहीं शक्ति के अवतार…, विनती सुनियो हे महारानी… आदि भजनों की प्रस्तुति से गहवर क्षेत्र गूंज उठा. मंदिर के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की देखरेख में मंडली के जयप्रकाश वर्मा, कपिलदेव रवानी, कैलाश कुमार, हिप्पो सिंह, हलधर वर्मा, राजेंद्र सिंह, मदन सिंह, व्यास रवानी, प्रमोद राम, तरुण रवानी, दिलीप वर्मा, उमेश वर्मा, मनोज रवानी, गणेश राउत, सिकंदर सिंह, राजेंद्र यादव, चंदन रवानी आदि समेत विशनपुर, बैजनाथपुर, सिंहरायडीह, नवासार के सदस्यों ने भजनों की धूम मचायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है