पालोजोरी. रामनवमी के अवसर पर खागा बजरंगबली मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसमें राजेश भारद्वाज व उनकी कलामंडली द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी व भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में पूजा महतो, मिन्ती नेहा, राधा यादव व राजेश भारद्वाज ने गणेश वंदना, शिव स्तुति सहित कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. जिसपर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए. वहीं, कलाकारों ने शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण व अन्य देवी देवताओं की झांकी नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति के रंग में रंग दिया. इस अवसर पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी के सदस्याें ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ————– रामनवमी के अवसर पर खागा में आयोजित हुआ भक्ति जागरण कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों का किया मनोरंजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है