संवाददाता, देवघर : बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह गुरुवार को बाबा मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने संकल्प कराने के बाद पूजा करायी. मंत्री ने बाबा से राज्य और देश की सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कहीं दिखाई नहीं दे रहा है, जनता का पूरा समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार के साथ है. मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है और एनडीए की सरकार आने वाले समय में इसे और तेजी से आगे बढ़ायेगी. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास एनडीए पर कायम है और यह विश्वास चुनाव परिणाम में भी स्पष्ट दिखाई देगा. श्रम मंत्री ने बाबा मंदिर परिसर में की गयी व्यवस्थाओं की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है