सारठ बाजार . सारठ -पालोजोरी मुख्य मार्ग पर लोधरा मोड़ के समीप ऑटो और बाइक में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक चालक अयूब अंसारी की मौत इलाज के दौरान देवघर में हो गयी. वहीं बाइक में पीछे बैठा सवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पालोजोरी थाना क्षेत्र की पहरुडीह पंचायत के ब्रह्मसोली गांव निवासी याकूब मियां (48 वर्ष) व हबीब मियां ( 45 वर्ष ) दोनों भाई बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान लोधरा मोड़ के समीप घुमावदार मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने धक्का मार दिया.
घटना में बाइक पर सवार दोनों भाई सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान राहगीरों में से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी. सूचना पाकर सारठ थाना एएसआइ सुरेश रवानी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उठाकर सारठ सीएचसी पहुंचाया, जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए देवघर भेज दिया. बताया गया कि दुर्घटना में अयूब मियां का एक पैर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, साथ ही शरीर के अन्य अंगों में भी गम्भीर चोटें आयी हैं. लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद अयूब अंसारी की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. इधर पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले आयी है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.हाइलाइट्स
॰ऑटो और बाइक में टक्कर, बाइक चालक व सवार घायल , एक कि हालत गम्भीरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है