मधुपुर. सारठ- मधुपुर एनएच 114 ए पर बाइक उचक्कों ने कार पर सवार व्यक्ति से मारपीट कर 12 हजार नकदी छीन कर व वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित फैज मिर्जा ने बताया कि वह सारठ के ढ़ोढ़ो गांव का रहने वाला है. कार पर अपने दो साथियों के साथ सवार होकर मधुपुर स्टेशन आरक्षित रेल टिकट लेने पहुंचा था. रेलवे टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण साथियों के साथ वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान पाथरोल उच्च विद्यालय के निकट सड़क पर वे अपने वाहन को खड़ा कर शौच के लिए उतरा. इसी क्रम में लाल व काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति कल्होड़ की ओर से वहां आया और उनलोगों को घेर लिया. साथ ही गाली गलौज मारपीट करते हुए 12 हजार नकदी छीन लिया. इस दौरान पथराव कर उनके वाहन के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद सभी भाग निकले. मामले की सूचना पर पाथरोल पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हाइलार्ट्स: सड़क किनारे शौच करने उतरे कार सवार से की मारपीट व वाहन क्षतिग्रस्त सारठ-मधुपुर एनएच 114 ए पर बाइक सवार उचक्कों ने शौच करने रुके कार सवार के साथ की वारदात पीड़ित ने कहा: मधुपुर स्टेशन आरक्षित रेल टिकट लेकर लौट रहे थे सारठ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है