सारठ. थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा दुबे बाबा मंदिर के पास से बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पत्थरड्डा ओपी अंतर्गत नचनियां गांव के पीड़ित चंदन यादव ने सारठ थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है. थाने में दिये आवेदन में जिक्र किया है कि लगभग सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे के बीच ग्लैमर बाइक( जेएच 15 एस-7653) से पूजा करने बभनगामा दुबे मंदिर पहुंचा. बाइक को मंदिर गेट के बाहर खड़ी कर पूजा करने अंदर गया. लगभग 10 से 15 मिनट में बाहर आया तो देखा बाइक गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद बाइक का पता नहीं थाने में शिकायत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है