मधुपुर. शहर के थाना रोड व गड़िया स्थित चिल्ड्रन पार्क के बाहर से दो बाइकों की चोरी का मामला सामने आया है. चिल्ड्रेन पार्क के बाहर गड़िया गांव निवासी युगन पंडित की हीरो ग्लैमर बाइक चोरी हुई. घटना के बाद उन्होंने थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. उन्होंने पुलिस को बताया ईद के मौके पर उनका भाई चिल्ड्रनस पार्क के बाहर गोलगप्पे की दुकान लगाये हुए थे. वहां पर काफी भीड़ थी. उनके सहयोग के लिए वह घर से वहां बाइक लेकर गए थे. काफी भीड़ रहने के कारण वह गोलगप्पे बिक्री करने में मशगूल हो गये. कुछ देर बाद भीड़ खत्म होने के बाद देखा कि बाइक वहां से गायब है. अपने स्तर से काफी खोजबीन की. पर बाइक का कोई पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, दूसरी घटना थाना मोड़ की है. जहां खलासी मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की बाइक (जेएच10बीडब्ल्यू1974) चोरी हो गयी. बताया जाता है कि हिना खातून के नाम से बाइक थी. बाइक को परिवार के सदस्य सामान खरीदारी के उद्देश्य से लेकर बाजार आया था. थाना रोड में बाइक खड़ी कर सामान खरीदारी करने लगा. इसी दौरान बाइक की चोरी हो गयी. घटना को लेकर थाना में लिखित शिकायत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है