23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पालोजोरी में सेना के सम्मान में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

सेना के सम्मान में पूर्व मंत्री की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली

पालोजोरी. भारतीय सेना के सम्मान में पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह की अगुवाई में भाजपाइयों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. रविवार को आयोजित इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने हिस्सा लिया. वहीं, तिरंगा यात्रा आंबेडकर चौक स्थित पेट्रोल पंप से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए ठेंगाडीह विकास विद्यालय तक गयी. फिर वापस पेट्रोल पंप के पास लौटी. इस दौरान तिरंगा रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये. इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष निहत्थे 28 पर्यटकों की जान ले ली थी. उसे सबक सिखाने व आतंकियों को इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने अदम्य साहस दिखाते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. भारतीय सेवा के इस अदम्य पराक्रम को नमन करते हुए उनका आभार प्रकट करने के लिए भाजपा पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल कर सेना की हौसला अफजाई कर रही है. तिरंगा यात्रा में भाजपा के पिंटू हालदार, सुशील साधु, पिंटू मोदी, संतोष साह, झंटू महरा, सुनील महरा, राजेंद्र यादव, विक्की भगत, रोबिन चार, रवींद्रनाथ रूज, रोहित राय, गोरा दास, निर्मल झाझरिया, पवन मिर्धा, आशीष रूज, माधव मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel