प्रतिनिधि, जसीडीह : भाजपा के मानिकपुर मंडल के सरसा कुशमाहा गांव में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक यादव ने की तथा कार्यकर्ताओं ने लोगों को योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम को आयोजित करते हैं और जनता को किये गये कार्यों की जानकारी देते हैं. साथ ही आगे के कार्य को जनता को सुनाते हैं. मन की बात में पीएम ने कहा कि योग दिवस पर पूरे भारतवर्ष में काफी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर योग किया. पर्यावरण पर भी लोगों ने जागरुकता दिखायी और पेड़-पौधों भी लगाये. धर्म के क्षेत्र में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आगे भी ले रहे हैं. मानसरोवर यात्रा प्रारंभ हो चुकी है. जितने लोग यात्रा में जाते हैं, उससे अधिक लोग यात्रियों की सेवा में लगे रहते हैं. कई सेवा समिति लगातार पाठशाला खोलते हैं, मेडिकल व्यवस्था, लंगर लगा कर भोजन कराते हैं. हमारा भारत आज बहुत आगे बढ़ गया है व और आगे बढ़ाने की अभी हमें जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण दास, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, पंकज सिंह भदौरिया, सचिन सुल्तानिया, अशोक यादव, धनंजय तिवारी, विपिन देव, पिंटू देव, सुरेन्द्र देव, धनंजय खवाड़े, राजीव रंजन सिंह, दिलीप सिंह, अमनदीप गोलू, उमाशंकर प्रजापति, बिट्टू देव, प्रमोद कुमार राय, सौरभ कश्यप, अंश देव राजपूत, ओंकार दास, उचित राय, शंकर राय, दशरथ गोस्वामी, काजल देव, मनोज कुमार, अमित सिंह, बलवीर राय, रंजीत पाठक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.हाइलाइट्स
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बातभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी हुए शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है