प्रतिनिधि, जसीडीह. देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के विरोध में प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया. भाजपा ने राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया, जिसमें राज्य की हेमंत सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर बिजली पानी की व्यवस्था, अवैध तरीके से बालू,पत्थर, कोयला की लूट व बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर राय, देवघर नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, जसीडीह नगर संजय राय ने किया. वहीं कार्यकर्ताओ ने डीसी के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राज पलिवार मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने विश्वास कर हेमंत सोरेन की सरकार बनायी थी, जो वादा कर सत्ता में आयी. लेकिन एक भी वादा पूरा नही कर सकी. राज्य में चारों ओर भ्रष्टाचार से घिरी हुई हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पदाधिकारी जनता का काम ईमानदारी पूर्वक करें और जनता को परेशान नही करें. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया,पूर्व जिला अध्यक्ष नवल राय,चंद्रशेखर खवाड़े, सचिन सुल्तानिया, धनंजय खवाड़े, विजया सिंह, निरंजन खवाड़े, संजय राय, ईश्वर राय, विष्णु राउत, विपिन देव, सत्येन्द्र राय, अशोक सिंह, मिथिलेश माधव, निर्मल मनोज भार्गव, अजीत सिंह, प्रमोद राय, मिथिलेश यादव, अमरजीत दुबे, ओंकार दास, प्रेम शंकर राय, ललन दुबे, उचित राय, अलका सोनी, संध्या कुमारी, रामदेव दास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है