प्रतिनिधि, मोहनपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोहनपुर में मंगलवार को सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. पूर्व विधायक नारायण दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोहनपुर हाट से रैली निकाली और प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सभा की. इस दौरान राज्य सरकार की नीतियों और विफलताओं को लेकर जमकर हमला बोला. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है. बेरोजगारी, महिलाओं की उपेक्षा, किसानों की बदहाली, भ्रष्टाचार और पुलिस की मनमानी जैसे मुद्दे विकराल रूप ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विदेश यात्रा से लौटे जरूर हैं, लेकिन अभी तक यह नहीं बताया कि किन उद्योगपतियों से मुलाकात हुई और झारखंड को क्या लाभ मिलेगा. वही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री कृषि सम्मान योजना को बंद करने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इससे गरीब और किसान वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुए है. उन्होंने सरकारी अस्पतालों की बदहाली और स्कूलों में पुस्तक वितरण में देरी जैसे मुद्दों को भी गंभीरता से उठाया. इसके बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम से बीडीओ संतोष कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, अपराध में वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और शिक्षा व्यवस्था की खस्ताहाली को रेखांकित किया गया है. ज्ञापन में जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई, किसानों को खाद-बिजली की सुविधा देने, अस्पतालों की स्थिति सुधारने के साथ ही सड़क व पुल-पुलियों के निर्माण में तेजी लाने की मांग की गयी ह. मौके पर मोहनपुर मंडल अध्यक्ष विभूति शंकर झा, रिखिया मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिंहा, घोरमारा मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल,संतोष मुर्मू, मनोज मंडल, विनोद राउत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है